मोबाइल गेम्स से धर्म परिवर्तन!

मुंबई : अब तक आपने मोबाइल गेम्स के फायदे और नुकसान सुने होंगे। खतरनाक गेम्स के चक्कर में कई बच्चों की जान गई है, लेकिन अब मोबाइल गेम्स से धर्म परिवर्तन भी हो रहा है। जी हां, गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन मोबाइल गेम्स के जरिए कराने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता ने मुंबई से गेम्स को ऑपरेट करने वाले शख्स पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

गाजियाबाद का यह किशोर दिन में ५ वक्त नमाज पढ़ने लगा था। जब किशोर के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उसने मुंबई के एक मुस्लिम युवक व अन्य पर बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में केस दर्ज कराया। उनका कहना है कि उनका नाबालिग बेटा कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था। जिम जाने के नाम पर वह दिन में पांच बार घर से निकल जाता था और कई-कई घंटे बाद लौटता था। शक होने पर उन्होंने एक दिन बेटे का पीछा किया तो पता चला कि वह नमाज पढ़ने जाता था।

किशोर संजयनगर सेक्टर-२३ स्थित धार्मिक स्थल में नमाज पढ़ने जाता था। यह देखकर उसके पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि इस्लाम अन्य धर्मों से बेहतर है। लिहाजा, उसने इस धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले की जांच के लिए बेटे के मोबाइल और लैपटॉप को खंगाला तो उसमें इस्लाम से जुड़ी तमाम सामग्री मिली, जिनमें कुछ कानून विरोधी भी थीं।

पीड़ित पिता के मुताबिक जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि उसके बेटे की जान-पहचान ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मुंबई निवासी बद्दो से हुई थी। बद्दो ने करीब दो साल पहले उनके बेटे को कंप्यूटर पार्ट्स बेचे थे, जिसके बदले में बेटे ने जुलाई २०२१ में बद्दो को २० हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे। पिता का कहना है कि तभी से उनका बेटा बद्दो के प्रभाव में है। वह उससे घंटों तक बात करता है तथा इसके अलावा कई अन्य नंबर हैं, जिनसे उनका बेटा संपर्क में आया है। पिता का कहना है कि वह बेटे के धर्म परिवर्तन को लेकर चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.