फर्जी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा…
विरार : वसई-विरार क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से फर्जी चिकित्सकों का मु एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. मंगलवार को वसई-विरार मनपा के चिकित्सा विभाग द्वारा एक फर्जी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही उसके क्लिनिक को सील कर दिया है, जबकि इसके पूर्व अफ्रैन व मई माह में भी 3 फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की थी, बसई-विरार मनपा के चिकित्सा विभाग को सूचना मिली कि नालासोपारा पूर्व के बिलालपाडा, संतोष भवन, धीरज कंपाउंड में साई मलिंग क्लीनिक फर्जी चिकित्सक द्वारा चलाया जा रहा है.
जांच में पता चला कि चिकित्सक बगैर डिग्री फर्जी रूप से क्लीनिक में मरीजों का उपचार कर रहा है, जिसके पश्चात 30 मई की रात 9:30 बजे विभाग की टीम ने क्लीनिक में रखे मेडिसिन, इंजेक्शन, डायक्लो इंजेक्शन आदि सामग्री जब्त कर क्लीनिक को सील कर आरोपी संजीब कुमार चंद्रशेखर झा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. वसई-बिरार मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भक्ति चौधरी ने बताया कि पेल्हार इलाके में फिर फर्जी चिकित्सक मिले हैं. चिकित्सा विभाग ने जांच कर उनके खिलाफ केस कराया गया है.