वसई में रंजिश में हुई थी अंकित की हत्या… पिता-पुत्र गिरफ्तार
वसई : वालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई हत्या मामले का पर्दाफाश महज 6 घंटे के अंदर करने में अपराध शाखा की टीम ने सफलता प्राप्त कर ली है. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी पिता व उसके नाबालिग पुत्र को गुजरात हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है. उक्त मामले की जांच पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार पाटील ( अपराध ) द्वारा की जा है. जानकारी के अनुसार 25 मई 2023 की शाम 7 बजे के आसपास अंकित `रामप्रकाश शाह का बिल्डर बिनोद उपाध्याय के कार्यालय में काम करने बाली युवती नगमा के साथ कार्यालय के काम काज को लेकर अचानक कुछ विवाद हुआ था.
इस विवाद को छुड़ाने के लिए इमामुद्दीन मंसूरी ने काफी प्रयास किया था, लेकिन विवाद घटने के बजाय और बढ़ गया. उसके बाद अंकित इमामुद्दीन के घर के पास गया था. उसी दौरान उसका पुराने विवाद को लेकर इमामुद्दीन व उसके नावालिग लड़के ने हा । अंकित के साथ + गालीगलौज व मारपीट करते हुए दोनों ने मिलकर अंकित के छाती व पीठ पर कैची से कई वार कर उसकीहत्या कर दी थी. इस मामले में अंकित के रिश्तेदारों की शिकायत पर वालिव पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम तैयार किया था. टीम ने इमामुद्दीन व उसके नाबालिग लड़के को मुंबई गुजरात मद्यमार्ग क्रमांक 08 के वाघरालपाडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.