4 साल के बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी आठ घण्टे में गिरफ्तार

वसई : चार साल के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को वसई रोड लोहमार्ग पुलिस (जीआरपी) ने महज 8 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की है।अपहृत 4 साल के बच्चे को भी पुलिस ने छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार, विरार रेलवे स्टेशन् पर रविवार की दोपहर एक महिला अपने 4 साल के बेटे के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठी थी।उसने उस जगह पर आए एक अजनबी से वड़ा पाव माँगा।

अजनवी व्यक्ति ने बच्चे को वोडा पाव दिया। महिला रेलवे स्टेशन पर बैठी थी,अचानक उसकी आँख बंद हो गयी। इसी बात का फायदा उठाकर अजनबी व्यक्ति ने 4 साल के बच्चे को लेकर भाग गया। नीद से जागने के बाद महिला को उसका बच्चा नही दिखाई दिया तो उसने रेलवे पुलिस को सूचित किया। ेलवे पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी की जांच की तो उसमें दिखाई दिया कि वडापाव देने वाला अज्ञात व्यक्ति बच्चे को दादर लोकल में लेकर जाता हुआ दिखा।

जांच के लिए रेलवे पुलिस ने टीम गठित की,पुलिस ने महज 8 घंटे में लड़के को ढूंढ निकाला और आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। अपहृत करने वाले व्यक्ति की पहचान शमशाद मंसूर पठान (21) के रूप में हुई है और वह बिहार का रहने वाला है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इस शख्स के खिलाफ और भी अपराध तो दर्ज हैं।वसई रेलवे के पुलिस निरीक्षक सचिन इंगवले ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.