७ घंटे में पेल्हार पुलिस ने सुलझा डाली धोखाधड़ी की गुत्थी…

वसई : अमेजॉन कंपनी का सामान चोरी कर ४०७ टेंपो का गबन कर ठगी करने वाले आरोपी को ०७ घंटे के अंदर पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई परिमंडल ३ डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई वसंत लब्दे के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के पो.उप.नि.सनिल पाटील की टीम ने की है।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।पुलिस ने बताया कि २८ मई को ग्लोबल आर्केड सी.एफ.सी.७/ए, परमार इंडस्ट्रियल एस्टेट, वसई ईस्ट अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी गोदाम से कुल ०२४१,१९७ रुपये का माल यह मेहता एस्टेट मुंबई के चकाला ले जाने के आनंद राकेश तिवारी नामक टेंपो चालक को विश्वास में लेकर हिरासत में लिया गया,जबकि वह टेंपो लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता सचिन देवराव सोनपितरे ने पेल्हार थाने में २९ मई को उपरोक्त आरोपी के ऊपर कलम ३७९, ४०६, ४२० के तहत केस दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.