मोदी सरकार के ९ वर्ष पूर्ण होने पर वसई विरार जिला ने किया विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन…
वसई : मोदी सरकार के ९ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मोदीॅ९ अभियान के तहत संपूर्ण देशभर में लोकसभा स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मोदीॅ९ अभियान के तहत होने वाले विविध कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष और प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने बताया है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र के सभी ४८ लोकसभा में मोदीॅ९ के तहत विविध कार्यक्रम और सभाएं आयोजित करने की सूचना सभी जिला अध्यक्षों की दी है।
प्रदेष अध्यक्ष की सूचना अनुसार वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक ने जिला के तहत आने वाले सभी ६ शहर अध्यक्ष,पदाधिकारी और कार्यकर्ताआ से बैठक लेकर सभी कार्यक्रम के संयोजक की नियुक्ति कर बूथ स्तर पर सूचना पहुंचाकर इस अभियान को सफल करने की सूचना दी है.यह अभियान ३० मई से ३० जून तक चलेगा. अभियान का शुभारंभ वीडियो कांप्रâेंस द्वारा ३० और ३१ मई को कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगें।
इस अभियान में १ जून से २२ जून दरम्यान संपर्क से समर्थन के तहत विशाल जाहिरसभा, बुद्धिजीवी, प्रभावशाली व्यक्ति, व्यापारी,ज्येष्ठ कार्यकर्ता, लाभार्थियों का सम्मेलन किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कामों के स्थानों का दौरा,२१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निमित्त बड़े पैमाने पर योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा और २० जून से ३० जून के दरम्यान सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा ९ वर्ष के कार्यकाल में जनहित एवं देशहित में लिए गए निर्णयों की जानकारी घर घर पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस प्रकार भाजपा वसई विरार जिला द्वारा मोदीॅ९ अभियान का नियोजन जिला अध्यक्ष राजन नाईक के मार्गदर्शन में किया गया है।