मीरा रोड में बंदूक की नोक पर ज्वेलर्स की दुकान लूटने की कोशिश…
मीरा रोड : बंदूक की नोक पर एक ज्वेलर्स की दुकान लूटने का प्रयास करने वाले लुटेरे को दुकान मालिक का साहस देखकर भागना पड़ा। यह घटना मीरा रोड पूर्व के जांगिड़ सर्कल के पास स्थित कोठारी ज्वेलर्स में शनिवार को घटित हुई। मुंह पर मास्क लगाए हुए दो अज्ञात लोग दुकान में आ गए थे।
जिनका मुकाबला दुकान मालिक ने किया। एक ही माह में इस तरह के दो घटनाएं होने से मीरा-भायंदर के सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल हैं। शनिवार को कोठारी ज्वेलर्स में मुंह पर मास्क लगाकर दो व्यक्ति आए। उन्होंने दुकान मालिक को सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। उनकी गतिविधियों को देखकर दुकान मालिक मोहित को संदेह हुआ और उसने दुकान से बाहर निकलने की कोशिश की। उसी दौरान दोनों लुटेरों ने बंदूक दिखाकर दुकान में रखा सोना लूटने का प्रयास किया.
दुकान मालिक मोहित ने अपनी जान की परवाह किए बिना दुकान में रखे एक लोहे की रॉड से उन दोनों का मुकाबला किया और उन्हें भागने पर मजबूर किया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की।
काशीमीरा क्राइम ब्रांच और काशीमीरा पुलिस इन लुटेरों की खोज कर रही हैं। यूनिट-1 के पुलिस उप आयुक्त जयंत बजबले ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया है।
इससे पूर्व भी 6 मई को भायंदर पश्चिम के 60 फुट रोड पर स्थित शक्ति ज्वेलर्स की दुकान में शाम 4.30 बजे के आसपास एक नाबालिग लड़के ने नकली बंदूक दिखा कर ज्वेलर्स को लूटने का प्रयत्न किया था, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।