शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार बलात्कार… FIR दर्ज

ठाणे : नवी मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आरोपी ने 2018 में ‘सेल्स गर्ल के रूप में काम करने वाली पीड़िता से दोस्ती की। पीड़िता तब नाबालिग थी।

कोपरखैरने थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कहा कि उसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। पीड़िता अब 20 साल की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.