पालघर जिले में दो बार भूकंप के झटके…
पालघर : पालघर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पालघर जिले में शनिवार की शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 और 3.3 रही। पहले भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर और दूसरे भूकंप का झटका जोर से आया जिसकी गहराई आठ किलोमीटर रही।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पालघर में रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले दो भूकंप के झटके शाम 5:15 बजे पहला और 5:28 बजे दूसरा झटका लगा। अबतक भूकंप से किसी के घर को कोई क्षति पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है। साथ ही किसी के हताहत की भी खबर अभी तक सामने नहीं आई है।