मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरे ‘कॉल’१०० करोड़ रुपए की मांग !
मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर जेल से खेल हो रहा है। जेल से ही वीवीआईपी लोगों को धमकी भरी कॉल आ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरे ‘कॉल’ करने और १०० करोड़ रुपए की मांग करने के मामले में बेलगांव जेल कनेक्शन सामने आया है। जेल में बंद गैंगस्टर के पास से मिली मोबाइल में महाराष्ट्र के कई वीवीआईपी लोगों के नंबर और नाम मिले हैं। इसकी पुष्टि नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने की है।
आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है। नागपुर पुलिस की एक टीम जांच के लिए बेलगांव के लिए रवाना हो गई है और प्रोडक्शन रिमांड मांगा है। जेल में बंद कैदी के पास एक मोबाइल फोन है, जिसका इस्तेमाल वह धमकी भरे कॉल करने के लिए करता था।
बता दें कि गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में सुबह ११ बजकर २५ मिनट से दोपहर साढ़े १२ बजे के बीच तीन धमकी भरे फोन कॉल आए, जिसके बाद नागपुर से सांसद गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक कांथा दाऊद गिरोह के लिए काम करता है और वह एक हत्या के आरोप में जेल में बंद है। कांथा दाऊद के इशारे पर जेल से ही काम कर रहा था। महाराष्ट्र के कई वीवीआईपी नेता उसके निशाने पर हैं। फिलहाल, उसके पास से बरामद डायरी से कई नाम नंबर बरामद हुए हैं।