अक्षय और इमरान की फिल्म ‘सेल्फी’ के मजदूरों को अब तक नहीं मिला वेतन… फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन ने दिया बायकॉट का अल्टीमेटम !

मुंबई : फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। फिल्म में काम करने वाले मजदूरों ने अब फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन से अपना पैसा दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के दौरान सेट लगाने वाले कर्मचारियों में से अधिकतर का अब तक पैसा नहीं मिला है। यही स्थिति मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बाप’ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओम’ की भी है।

आरोप है कि इन फिल्मों में काम करने वाले सेटिंग मजदूरों का पैसा अब तक नहीं दिया गया है। इस बारे में मजदूरों ने बीजेपी नेता और सांसद सनी देओल से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। यूनियन के प्रेसिडेंट अशोक दूबे ने जानकारी दी है कि फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के सेटिंग मेंबर्स ने फिल्म ‘ओम’ फिल्म के लिए जनवरी से लेकर अप्रैल 2021 तक काम किया।

इसका 21.50 लाख रुपये से अधिक का बकाया निर्माता अहमद खान ने अब तक नहीं दिया है। पेपर डॉल एंटरटेनमेंट नामक उनकी कंपनी की एक और फिल्म ‘बाप’ में काम करने वाले मजदूरों का भी करीब इतना ही पैसा फिल्म के निर्माता पर बाकी है। इस बकाये को लेकर मामला मजदूरों और फिल्म के कला निर्देशक में गर्मागर्मी भी हो चुकी है, तब ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था।

यूनियन के बयान के मुताबिक, इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के करीब 13.50 लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इस फिल्म के लिए सेट लगाने का ठेका भी पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के पास ही था। दूबे के मुताबिक 14 जुलाई 2021 को कामगार आयुक्त कार्यालय ने सभी फिल्म निर्माताओं को लिखित निर्देश दिए थे कि मजदूरों का भुगतान सीधे फिल्म निर्माता ही करेंगे लेकिन अब भी तमाम निर्माता अपना काम ठेकेदारों से करा रहे हैं।

बकाया भुगतान जल्द न मिलने पर यूनियन ने पेपर डॉल एंटरटेनमेंट और निर्माता अहमद खान के साथ काम न करने की चेतावनी भी इस बयान में जारी की है। इस पूरे मामले में बीजेपी नेता और सांसद सनी देओल की फिल्म ‘बाप’ का किस्सा और भी दिलचस्प है। यूनियन पदाधिकारियों के मुताबिक इसी महीने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म सिटी में काम कर रहे मजदूरों ने वेतन भुगतान न होने के चलते काम करने से मना कर दिया था।

इस फिल्म का सेट भी पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने ही लगाया था और मामला बिगड़ता देख लिखित आश्वासन दिया गया कि इस बारे में बैठक कर पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा। लेकिन, अब तक ये भुगतान हुआ नहीं है। इस बारे में पेपर डॉल एंटरटेनमेंट की तरफ से कार्यकारी निर्माता सुनीता त्रिपाठी का पक्ष ये रहा है कि उन्होंने अपने ठेकेदार प्रभात ठाकुर को इस बाबत पूरा भुगतान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.