पालघर/ वसई में युवक की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार… 1 नाबालिग भी हिरासत में
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में कैंची घोंपकर युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके 16 वर्षीय बेटे को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। वलीव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलास बर्वे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पिता-पुत्र ने 21 वर्षीय अंकित शाह पर कैंची से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना वाकड पाड़ा में हुई और पुलिस ने बाद में पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। बर्वे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।