लाखों की जनसंख्या वाले वसई विरार में जनसमस्याओं को सुनने के लिए सप्ताह में महज दो घंटे का वक्त मनपा आयुक्त के पास
विरार : वसई विरार महानगर पालिका अंतर्गत कई समस्याओं से यह के नागरिक त्रस्त है । 30 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले वसई विरार के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर है ।लेकिन नागरिकों की समस्या सुनने के लिए वसई विरार मनपा आयुक्त के पास समय ही नही हैं । वह इतने व्यस्त रहते है कि उनके पास हफ्ते में केवल दो घंटे का मिलने का वक्त निर्धारित किया है।
ऐसे में जनसमस्याओं को लेकर आने वाले नागरिकों की ज्यादा भीड़ लग जाती है । आयुक्त का समय कम होने के कारण नागरिकों को वापस लौटना पड़ता है। वही शिवसेना उद्धव गुट (यूबीटी) के वसई तालुका क्षेत्र प्रमुख सुरेंद्र सिंह राज ने मनपा आयुक्त को लिखित रूप से पत्र देकर मांग किया है कि मनपा आयुक्त अपने मुलाकात का समय सप्ताह में तीन दिन निर्धारित करे। जिससे नागरिकों को आयुक्त से मिल सके और उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके।
शकायती पत्र में उन्होंने कहा है की वसई विरार मनपा क्षेत्र की आबादी लगभग 30 लाख से ज्यादा हैं। लेकिन क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुनने के लिए वसई विरार मनपा के प्रशासक / आयुक्त के पद नियुक्त अनिलकुमार पवार ने हर गुरुवार को दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक का ही समय निर्धारित करके रखा है। इसके अलावा लोकप्रतिनिधि, पूर्व नगरसेवक व पत्रकारों से मुलाकात के लिए हर गुरुवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है।
जिसके अनुसार आयुक्त लाखो नागरिकों की जनसमस्याओं को सुनने के लिए महीने में महज 8 घंटे का ही वक्त देते हैं। समय कम होने के कारण जनसमस्याओं को लेकर गये नागरिक आयुक्त से मुलाकात करने से वंचित रह जाते हैं। सुरेंद्र सिंह राज ने लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर आयुक्त से मांग किया है, कि नागरिकों की फरियाद सुनने के लिए सप्ताह में कम से कम तीन दिन का समय दे। जिससे नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिल सके ।