ठाणे में रसायन ले जा रहा टैंकर पलटा… कोई हताहत नहीं
ठाणे : गुजरात के लिए रासायनिक पदार्थ लेकर जा रहा एक टैंकर बृहस्पतिवार देर रात महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घोड़बंदर रोड पर पलट गया जिससे कुछ घंटों के लिए यातायात बाधित हो गया। ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना पाटलीपाड़ा में देर रात एक बजकर 50 मिनट पर हुई और उसमें कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘25 टन टॉल्यूइन लेकर जा रहा टैंकर पलट गया जिससे रसायन सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने के बाद दमकल और आरडीएमसी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और किसी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए उन्होंने सड़क पर फैले रसायन को रेत से ढका। सावंत ने बताया कि रायगढ़ जिले में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) से सूरत जा रहे टैंकर को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया और सुबह करीब चार बजे यातायात बहाल हो सका।