पालघर जिले का 12 वीं का परिणाम रहा 90.76 प्रतिशत…
पालघर : फरवरी / मार्च 2023 में आयोजित 12वीं (उच्चतर माध्यमिक ) परीक्षा का परिणाम बीते दिन घोषित कर दिया गया जिसमें पालघर जिले के कुल 49 हजार 448 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 27 हजार 198 लड़के और 22 हजार250 लड़कियां उक्त परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 24 हजार 277 लड़के पास हुए जबकि 20 हजार 602 लड़कियां पास हुई हैं, इस प्रकार कुल 44 हजार 879 विद्यार्थी पास हुए हैं।
उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 89.26% जबकि छात्राओं का 92.59% रहा। इस तरह जिले का कुल रिजल्ट 90.76% रहा। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संस्थान संचालकों, प्राचार्यों, पालक मंत्री जिला पालघर, अध्यक्ष, जिला परिषद पालघर, कलेक्टर, जिला पालघर, उपाध्यक्ष, जिला परिषद पालघर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डी.पी. पालघर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डी.पी. पालघर एवं शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक ) जिला परिषद पालघर ने बधाई दी।