नालासोपारा पूर्व से फिर पकड़ा गया नाईजीरियन…

वसई : मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत एंटी-नारकोटिक्स सेल,अपराध शाखा की टीम ने नालासोपारा पूर्व इलाके में रेड कर एक ३८ वर्षीय नाइजीरियन को लाखो रुपये के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाईवरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एंटी-नारकोटिक्स सेल,अपराध शाखा के पी.आई अमर मराठे के नेतृत्व में एंटी-नारकोटिक्स सेल,अपराध शाखा की टीम ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार, एंटी-नारकोटिक्स सेल, अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार घटना के दिन रात्रि लगभग १० बजे के आसपास नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर,हाईटेंशन रोड,आजमी पान शॉप के पास से जाल बिछाया और एक ३८ वर्षीय नाईजीरियन को पकड़ा,पुलिस ने बताया कि नाईजीरियन के पास से ३७ ग्राम वजन मैफ़ड्रोन जब्त किया गया है।जिसकी कुल कीमत ७,४०,००० रुपये आकी गयी है।

आरोपी नाईजीरियन चुक्स चुक्वूनेन्ये सिग्बे (३८) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही एंटी-नारकोटिक्स सेल,अपराध शाखा में कार्यरत पुलिस हवालदार विष्णुदेव घरबुडे की शिकायत पर तुलिंज थाने ने उपरोक्त आरोपी नाईजीरियन के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत ममला दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.