फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बैन पर दिए अपने पुराने बयान से पलट गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी… अब मीडिया को बता दिया दोषी

द केरल स्टोरी’ बैन पर दिए गए अपने हालिया बयान पर सफाई देने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी सामने आए हैं। एक्टर जो जल्द ही सिनेमाघर में अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, उन्होंने साफ किया है कि द केरल स्टोरी को लेकर उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका गलत मतलब निकाला गया है।

द केरल स्टोरी को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- “कृपया केवल कुछ व्यूज और हिट पाने के लिए झूठी खबरें फैलाना बंद करें, इसे सस्ती टीआरपी कहते हैं – मैंने कभी नहीं कहा और मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई भी फिल्म कभी भी प्रतिबंधित हो। फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना बंद करें। फेक न्यूज फैलाना बंद करें!!!

बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’ की रिलीज से पहले, नवाजुद्दीन सिद्दीकी मीडिया को लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी दौरान किसी ने द केरल स्टोरी को लेकर सवाल पूछा, तो एक्टर ने कहा कि किसी भी फिल्म पर रोक नहीं लगनी चाहिए। सबको हक है अपनी बात कहने का, फिल्म उसका एक जरिया है, ऐसे में आप अभिव्यक्ति पर बैन कैसे लगा सकते हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान को लोगों ने गलत तरीके से लिया और कुछ न्यूज वेबसाइट्स ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि ऐसी फिल्मों को रिलीज से रोकना चाहिए, क्योंकि ये फिल्म समाज में सद्भाव को बिगाड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म में लोगों को तोड़ने और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की ताकत है तो यह बेहद गलत है। नवाज ने कहा, ‘हमें इससे दुनिया को जोड़ना है, तोड़ना नहीं है।’

हालांकि एक्टर ने अपने ट्वीट में किसी फिल्म के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बयान केरला स्टोरी के संदर्भ में ही आया है। दूसरी तरफ केरल स्टोरी, सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.