गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव जी के हाथो “धनश्री इंटरप्राइजेज” के दूसरे कार्यालय का उद्घाटन
नालासोपारा : भाजपा उपाध्यक्ष और शक्ति जनहित मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव के हस्ते , शक्ति जनहित मंच के प्रमुख सलाहकार श्री विनोद श्रीरामवार के दूसरे ऑफिस “धनश्री इंटरप्राइजेज” ऑफिस का उद्घाटन समारोह हुआ . जिसमें श्रीवास्तवजी के साथ शक्ति जनहीत महिला मंडल अध्यक्ष हेमा सिंह, राजेश शुक्ला, सचिन पाण्डेय, आयुष श्रीवास्तव, सचिन तिवारी, प्राजक्ता पाडावे उपस्थित रहे. गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने विनोद श्रीरामवार को एक और नए अध्याय की शुरुआत पर बहुत बहुत शुभकामनाएं दिया .