पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और झटका…

पाकिस्तान हिंसा के बाद इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक एक कर उनकी पार्टी के दिग्गज नेता उसने किनारा कर रहे हैं. अब इमरान खान की करीबी और पीटीआई की वरिष्ठ नेता फिरदौस आशिक अवान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीटीआई से इस्तीफा देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते.

पंजाब के मुख्यमंत्री की पूर्व विशेष सहायक डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान ने 9 मई की घटना की निंदा की है. पार्टी छोड़ते हुए उन्होंने दावा किया कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में दंगे की योजना ज़मान पार्क में बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि विदेशी एजेंडे के तहत ज़मान पार्क में साजिश तैयार की गई थी. इसका उद्देश्य पाकिस्तान के राष्ट्रीय संस्थानों का अनादर करना और विदेशी आकाओं को खुश करना था.

इमरान खान सरकार में पूर्व मंत्री रही फिरदौस आशिक अवान ने कहा है कि वह पार्टी की “हिंसक और आतंकवादी गतिविधियों” को लेकर पीटीआई से अलग हो रही हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों का अपमान करने वालों ने पाकिस्तान की नींव और विचारधारा पर हमला किया.

अवान ने दावा किया है कि उनके और इमरान खान के बीच पिछले एक साल से मतभेद चल रहा था. इस वजह से वह पार्टी को लेकर इन दिनों सक्रिय नहीं थी. इस्लामाबाद प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “इमरान खान का एजेंडा पाकिस्तान के लिए जहर की तरह है और इस एजेंडे का मैं भी शिकार हूं.” अवान ने आरोप लगाया कि पीटीआई प्रमुख इम्रानखा ने ‘टिशू पेपर’ की तरह लोगों का इस्तेमाल किया और जब ‘उनका काम हो गया’ तो उन्हें हटा दिया. यही वजह है कि आज पीटीआई टूटने के कगार पर है.

पीटीआई से नाता तोड़ने वाली फिरदौस आशिक अवान का कहना है कि उनका राजनीतिक सफर जारी रहेगा और वह देश के लिए काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि पीटीआई के साथ मेरी यात्रा आज समाप्त हो रही है. भगवान ने चाहा तो हमारी राजनीतिक यात्रा जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.