पुलिस आयुक्त के हाथों ६ पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित…
वसई : अप्रैल २०२३ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों को मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। बताया गया है कि अपराध समीक्षा बैठक (२४ मई) में क्राइम ब्रांच यूनिट २ (सहायक पुलिस निरीक्षक ) सुहास कांबले, नालासोपारा पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई विलास सुपे, ए.पी.आई सुहास कांबले (क्राइम ब्रांच युनिट २),काशिमीरा पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई संदीप कदम,क्राइम ब्रांच युनिट १ पी.आई अविराज कुराडे,क्राइम ब्रांच युनिट ३ पी.आई प्रमोद बड़ाख और वालीव पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई कैलास बर्वे को प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर उनको गौरवान्वित किया।