वसई में माल के साथ २ लुटेरे गिरफ्तार…

वसई : लूट के मामले में पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है।इनके पास से मोटरसाइकिल व मोबाइल जप्त करते हुए ४ अपराधों (लूटपाट) की गुत्थी सुलझाई है। यह कार्रवाई परिमंडल ३ डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पीआई वसंत लब्दे व पीआई (क्राइम) महेंद्र शेलार के नेतृत्व में पीएएसई सनिल पाटिल की टीम ने की है।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,१७ मई को पेल्हार थाने में शिकायतकर्ता दत्तायत्र जगन्नाथ बेलोसे (४३) ने अपने साथ हुए मोबाइल लूटपाट के मामले में दो अज्ञात आरोपियों पर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था,इस मामले में आरोपी मोहम्मद सलीम अन्सारी (२१) और मोहम्मद वारीस अली खान (२०) को उपरोक्त अपराध में २४ घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.