वसई/ सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत !
वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत एस.टी बस व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर होने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस मामले में पेल्हार पुलिस ने एस.टी बस चालक के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार,जाहीद गुलाम खान व झिशान कलीउल्ला खान,दोनो नालासोपारा पूर्व के वाकनपाडा में रहते थे।
बताया गया है कि २३ मई को दोपहर लगभग १,३० बजे के आसपास दोनो मोटरसाइकिल क्र.एम.एच ४८-ए.डी-८६१६ पर बैठकर नालासोपारा फाटा से धानिवबाग की और जा रहे थे,जैसे ही कातकारी पाडा,शिवसेना ऑफिस के सामने,वाकनपाडा नालासोपारा पूर्व स्थित पहुँचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एस.टी बस क्र.एम.एच २०-बी.एल ८०४ चालक ने उपरोक्त मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मारा,हादसा इतनी भीषण था कि दोनो की मौत हो गयी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा एस.टी बस चालक डायगो जोसेफ आल्मेडा (५७) के ऊपर पेल्हार पुलिस ने कलम ३०४ (अ) व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।