पुलिस टीम पर हमला करने वाला चोर गिरफ्तार…

वसई : सेंधमारी के मामले में मध्यवर्ती अपराध जांच दल की टीम ने एक २२ वर्षीय शातिर अपराधी चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और ५ अपराधो का खुलासा भी किया है। इसके पास से ८१ हजार रुपये का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती अपराध जांच दल के पी.आई राहुल राख व सपोनि.नितीन बेंद्रे की टीम ने की है।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि वालीव थाने में दर्ज चोरी मामले में मध्यवर्ती अपराध जांच दल द्वारा समांतर जांच कर रही थी,तभी १८ मई को जाल बिछाया गया व शारुक यासिन सरदार (२२) वह वहाँ आया,जैसे ही पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए उसके पास पहुंची, उसने अपने पास हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस कांस्टेबल अनिल नागरे का हाथ जख्मी कर दिया.पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

उसके कब्जे से १२.५ इंच लंबा चाकू व ०९ मोबाइल बरामद हुए,मोबाइल फोन आईएमईआई मीराभाईंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के क्राइम रिकॉर्ड को नंबरों की मदद से खंगालने पर चोरी के ५ मामले सामने आए हैं। आरोपी के ऊपर वालीव थाने में कलम ३५३, ३३२, ५०४, ५०६ के साथसाथ आर्म्स एक्ट की धारा ४, २५ और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा ३७ (१), ३७ (३), १३५ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.