केंद्र के बाद होगा महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार…

मुंबई: राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का शुभ मुहूर्त मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव के कारण अटका हुआ है। सूत्रों का कहना है कि इस महीने के अंत तक केंद्र के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, उसके बाद ही जून के पहले सप्ताह में राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बता दें कि जब से 16 विधायकों की अयोग्यता के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया है और शिंदे सरकार को जीवनदान मिला है, तब से शिंदे गुट के विधायक मंत्रिमंडल विस्तार की रट लगाए बैठे हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की बात कह कर अपने विधायकों को धीरज बंधा रहे हैं। शिंदे गुट की तरफ से तो मंत्री बनने वालों के नाम तक तय कर लिए गए हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से अब तक ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा। हालांकि बीजेपी के एक बड़े नेता ने एनबीटी से कहा कि 8 से 10 दिन के भीतर राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। प्रधानमंत्री के विदेश से लौटते ही केंद्रीय मंत्रिमंडल का भी मामला हल हो जाएगा।

खबर है कि इस बार शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी के आठ-आठ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। यूं शिंदे मंत्रिमंडल में अभी 22 मंत्रियों की जगह खाली है। वर्तमान में एक-एक मंत्री कई-कई मंत्रालयों का प्रभार देख रहा है। इसी तरह एक ही मंत्री कई जिलों का प्रभारी मंत्री भी बना हुआ है। इससे जिलों की विकास योजनाओं के साथ न्याय नहीं हो पा रहा और कई जिलों का काम रुका पड़ा है।

इधर शिवसेना (शिंदे) को केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जगह मिल पाने की खबर है। कहा जा रहा है कि केंद्र में शिंदे समर्थक सांसदों के लिए एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। शिंदे जल्द ही नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जाने वाले हैं। वहां इस पर चर्चा हो सकती है। बुधवार को शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों के साथ इस मुद्दे पर विचार विमर्श भी किया है। शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों को बुधवार की रात अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। शिंदे की तरफ से केंद्र में मंत्री कौन होगा, इसके लिए भी लॉबिंग शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.