तुंगारेश्वर एकेडमी ट्रस्ट के ट्रस्टियों पर FIR…
वसई : तुंगारेश्वर अकेडमी टृस्ट के ट्रस्टी विनोद रामकृष्ण वर्मा, अरुण रामकृष्ण वर्मा व अन्य ट्रस्टियों पर MRTP के तहत पेल्हार पुलिस स्टेशन में ऋकफ दर्ज की गयी है। बता दे की वन-विभाग की जमीन पर टृस्टियो ने अवैध स्कुल बनाया है, जिसकी बहुत पहले से ही शिकायत की जा रही थी।
गौरतलब है की 2016 में बाम्बे हाईकोर्ट का उक्त स्कुल को तोड़ने का आदेश है, किन्तु VVMC के आशिर्वाद से आज भी उक्त स्कुल पर कार्यवाही न करके माननीय हाईकोर्ट के आदेश का धज्जियां VVMC उडा रही है। बता दें की वर्मा परिवार का कोल्ही, चिचोंटी में भी अवेध स्कुल होने के कारण 2022 में वालिव पुलिस स्टेशन में भी अरुण रामकृष्ण वर्मा पर MRTP का FIR दर्ज हुआ था और अरनाला पुलिस स्टेशन में 420 के तहत FIR दर्ज हुआ था।