वर्ली बांद्रा सी लिंक तक कोस्टल रोड के दूसरे टनल का काम जल्द होगा पूरा…
मुंबई: कोस्टल रोड का काम पूरा करने के लिए मनपा अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रियदर्शनी पार्क से चौपाटी के बीच 2.070 किमी की दूरी की दो टनल का निर्माण किया जाना था जिसमे एक सुरंग की खुदाई का काम पहले ही पूरा हो चुका है। मनपा अधिकारियों ने बताया कि दूसरी सुरंग की खुदाई का काम भी अगले चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जिससे कोस्टल रोड के काम पूरा होने में गति मिलेगी।
मुंबईकरों की यात्रा को आरामदायक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए मनपा ने प्रिंसेस स्ट्रीट से वर्ली बांद्रा सी लिंक तक कोस्टल रोड बनाने का निर्णय लिया। कोस्टल रोड आगे चलकर कांदिवली तक जाएगा। पहले चरण में प्रिंसेस स्ट्रीट से वर्ली बांद्रा सी लिंक तक का कार्य नवंबर 2023 तक पूरा किया जाना है जिसको लेकर काम में गति लाई गई है। कोस्टल रोड पर 2.070 किमी के दो टनल जाना है और सु 3 स्थानों पर इंटरचेंज हैं जबकि 111 हेक्टेयर भूमि पर रिक्लेम किया जाएगा।
इस मार्ग के शुरू हो जाने पर वाहनों का 34 प्रतिशत ईंधन की बचत होगी और कोस्टल रोड पर ओपन ग्रीन स्पेस, बटरफ्लाई गार्डन और 1 हजार 856 कारों को खड़ा करने की क्षमता वाले 4 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। कोस्टल रोड का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और टनल बनाने का काम पूरा होने पर काम में और तेजी आएगी।
मरीन ड्राइव की ओर यातायात के लिए उपयोग की जाने वाली पहले टनल की खुदाई मावला टनल मशीन के द्वारा पहले ही पूरी कर लिया गया है और दुसरे टनल की 23 मीटर खुदाई अभी बाकी है। पिछले सप्ताह काम पूरा होना था, लेकिन कड़ी चट्टान के कारण काम में समय लग गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे टनल की खुदाई अगले चार दिनों में 5 मीटर प्रतिदिन की दर से पूरी कर ली जाएगी। जिससे आगे का काम करना आसान होगा और कोस्टल रोड के काम को पूरा होने में जल्द सफलता हाथ लगेगी।