आरपीएफ मुहिम के दौरान १८९ अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई…
विरार : अक्सर देखा जाता है कि जल्दी जल्दी में लोग अपने वाहनों को रेल परिसर में इधर-उधर खड़ा कर भाग निकलते है।लेकिन,उनको जरा सा अफसोस नहीं होता है कि आने-जाने वाले नागरिकों को खड़े अनधिकृत वाहनों से कितनी परेशानी होती है।यहां तक अनधिकृत खड़े वाहनों के कारण यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती है व समय पर दफ्तर नही पहुँच पाते है।
बातदे कि,समय-समय पर यात्री व राजनीतिक पार्टियों द्वारा अनधिकृत खड़े वाहनों पर कार्रवाई को लेकर रेल प्रशासन से मांग करते रहते है तथा आरपीएफ व स्थानीय यातायात पुलिस की संयुक्त अभियान में अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई होती रहती है। इसी कड़ी में विरारनालासोपारा आरपीएफ व यातायात पुलिस की संयुक्त अभियान में सैकड़ो अनधिकृत वाहनों पर गाज गिरी है।
जानकारी की अनुसार,१ जनवरी २०२३ से लेकर अबतक नालासोपारा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ व यातायात पुलिस के साथ (संयुक्त) मिलकर १० मुहिम चलाई गयी,जिसमे ४३ अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की गयी। वही विरार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ व यातायात पुलिस के साथ कुल ३३ अभियान चलाया गया.
इस दौरान १४६ अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की गयी है। ऐसे में नालासोपारा-विरार आरपीएफ यातायात पुलिस के साथ मिलकर कुलमिलाकर १८९ अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की है। उपरोक्त अनधिकृत पार्क किए वाहनों को यातायात पुलिस अपने साथ ले गयी है।