विविसीएमसी की सीमा में ५३ इमारतें बेहद खतरनाक… इस साल ३७ नई खतरनाक इमारतें सामने आई

वसई : वसई-विरार शहर महानगरपालिका के नौ वार्डों में अब तक ३६१ इमारतें खतरनाक बनकर सामने आई हैं।उनमें से २९७ भवनों पर नगर पालिका ने कार्रवाई की है और विविसीएमसी की सीमा के भीतर केवल ५३ भवन अब बेहद खतरनाक हैं,वसई-विरार शहर महानगरपालिकाने हाल ही में शहर की इन खतरनाक इमारतों की सूची जारी की है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि,ज्ञात हो कि वसई- विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में खतरनाक इमारतों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। नगर पालिका के अनाधिकृत निर्माण विभाग के माध्यम से सभी वार्ड समितियों को ३० वर्ष व उससे अधिक पुराने भवनों का सर्वे करने का आदेश दिया गया.सर्वेक्षण के बाद, नगरपालिका ने हाल ही में खतरनाक और अति-खतरनाक इमारतों की संख्या की घोषणा की है। मौजूदा समय में शहर में कुल ५३ इमारतें बेहद खतरनाक हैं।

विविसीएमसी के नौ वार्डों में, पिछले साल नगरपालिका की स्थापना के बाद से ३२४ इमारतों को नगरपालिका द्वारा बेहद खतरनाक घोषित किया गया था।इसके अनुसार नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई भी की।उसके बाद इस साल भ सर्वे किया गया। इस प्रकार, भवनों की कुल संख्या ३६१ तक पहुंच गई है, इस वर्ष इन भवनों की संख्या में ३७ की वृद्धि हुई है। विविसीएमसी आयुक्त अनिल कुमार पवार ने कहा कि वे इसके लिए पुलिस और एमएसएफ की मदद ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.