वसई विरार में शातिर लुटेरा गिरफ्तार…
विरार : वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार ने चोरी की मोटरसाइकिल के सहारे जबरन चोरी करने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विरार पश्चिम के बोलिंज क्षेत्र के गोकुल टाउनशिप निवासी गंगाबाई यशवंत गोरीवले (80) नामक चृद्ध महिला 29 अप्रैल की शाम 6 बजे के आसपास सोसायटी गेट के पास थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो शख्स उसके पास आए और उसके गले से 11 ग्राम वजन का सोने की चैन खींचकर फरार हो गए थे।