पालघर जिले में दुर्घटना में दो लोगों की मौत !

पालघर : पालघर जिले में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बोईसर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी ) इलाके में पालगांव के पास हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेन्द्र चितामन बारी (42) तथा रूपेश बारी (40) के तौर पर की गई है। ये दोनों एमआईडीसी के कार्यालय में काम करते थे और काम से वापस लौट रहे थे तभी एक कार इनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.