उर्वशी रौतेला के क्रोकोडाइल नेकलेस की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश… कांस में पहनी थी इतने करोड़ की ज्वेलरी
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम मची है। यह फिल्म फेस्टिवल अपने पूरे शबाब पर है, जहां सितारों के एक से बढ़कर एक लुक सामने आ चुके हैं। स्टार स्टडेड इस फंक्शन में बॉलीवुड से उर्वशी रौतेला के लुक ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।
पहले दिन उर्वशी ने डिजाइनर रीमा काउचर के डिजाइन किए गए पिंक ट्यूल गाउन को पहनकर रेड कारेपट पर शिरकत की। अपने लुक को और खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ क्रोकोडाइल पीस नेकलेस कैरी किया, जिसे जितना पसंद किया गया उतनी ही कंट्रोवर्सी भी हो गई।
उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर क्रोकोडाइल शेप की ज्वेलरी पहनकर सबको हैरान कर दिया। इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, ज्वेलरी एक्सपर्ट अरुंधति शीट ने इस नेकलेस को फेक बताया था। उनका कहना था कि उर्वशी ने नकली नेकपीस पहनकर कांस में शिरकत की। अब उर्वशी रौतेला की टीम ने अरुंधति शीट के इस आरोप का जवाब दिया है। साथ ही नेकलेस की नेटवर्थ भी डिसक्लोज की है।
बता दें कि इससे पहले अरुंधति शीट ने कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने उर्वशी के नेकलेस को नकली बताया था। उन्होंने कहा था, ”मैं उर्वशी के लुक से कन्फ्यूज हूं। क्या उन्होंने ओरिजनल @cartier मारिया फीलिक्स क्रोकोडाइल नेकलेस पहना है।” इसके साथ ही उन्होंने उर्वशी के इयररिंग्स पर भी सवाल खड़े किए थे, जिसमें नेकलेस जैसी ही डिजाइन बनी थी।