वसई में 29 वर्षीय विवाहिता की खुदकुशी मामले में पति पर केस…
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत फणसपाडा क्षेत्र में एक 29 वर्षीय विवाहित महिला ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला कर लिया है। पूर्व के वालीव क्षेत्र ‘फणसपाडा की रहनेवाली आरती सिं (29) नामक महिला ने 16 मई को घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
। मौके पर पहुंचकर पोलीस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया था। संबंधित में पुलिस ने एडीआर के तहत दर्ज किया था। जांच पड़ताल के शिकायतकर्ता समर बहादुर सिंह शिकायत पर पुलिस ने मृतक के पति दुर्गेश उर्फ प्रिंस महेश्वर सिंह खिलाफ मामला दर्ज किया गया।