विरार क्राइम ब्रांच युनिट 3 ने चैन स्नैचर को गिरफ्तार करके 3 अपराधों का किया खुलासा…

वसई : चोरी की मोटरसाइकिल के सहारे जबरन चोरी करने वाले एक 33 वर्षीय लुटेरे को गिरफ्तार करके 3 अपराधों का खुलासा (लूटपाट-चोरी) का किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार के पीआई प्रमोद बड़ाख,पो.उप.नि.शिवाजी खाडे व उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि शिकायत कर्ता गंगाबाई यशवंत गोरीवले (80)विरार पश्चिम में रहती है। 29 अप्रैल को शाम लगभग 6 बजे के आसपास दो अज्ञात शख्स मोटरसाइकिल से आये पीछे बैठा शख्स बाईक से उतरा सोसायटी के गेट पर बैठी महिला गंगाबाई के गले से 11 ग्राम वजन सोने की चैन खींचकर मोटरसाइकिल से फरार हो गये।

इस मामले में महिला ने अनार्ला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी,पुलिस ने कलम 392,34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस गुप्त मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार की टीम ने आरोपी शाहीद अब्दुल सतार कापडीया (33) को वापी गुजरात से हिरासत में लेकर जांच करके आरोपी के पास से अपराध में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त करके 3 अपराधों का खुलासा हुआ है।आरोपी के खिलाफ काशिमीरा और विलेपार्ले,मुंबई के थाने में मामला दर्ज है । आगे की जाँच विरार पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.