आरपीएफ के हत्थे चढ़ा नगदी व मोबाइल चोर…
वसई : आरपीएफ बोरीवली ने एक २५ वर्षीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसे जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है।बताया गया है कि बोरीवली में एक यात्री का १२ अप्रैल को एक बैग चोरी हो गया था। आरपीएफ बोरीवली सी.पी.डी.एस टीम ने उक्त चोरी के मामले के फुटेज की जांच की और बोरीवली स्टेशन के आसपास के इलाके में लगातार निगरानी की जा रही थी, इस बीच २० मई को बोरीवली स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर १० से सी.पी.डी.एस टीम के सी.टी रवि बर्मन,सी.टी हरिशंकर यादव, सी.टी विनोद कुमार,सी.टी कमलेश स्वामी और सी.टी रवि कुंतल एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा,पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश ओमप्रकाश मगलव उम्र २५ वर्ष निवासी कांदिवली पश्चिम बताया व बैग ( २३,५०० रुपये, इसमें नगद शामिल है ) चोरी का अपराध स्वीकार किया। बाद में उसे कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बोरीवली को सौंप दिया गया.