महाराष्ट्र में नवविवाहित जोड़ों को दी जायेगी 25 हजार की सहायता राशि: सीएम शिंदे

पालघर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि सामूहिक विवाह में शामिल नवविवाहित जोड़ों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये की जाएगी। सीएम शिंदे ने पालघर जिले में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में 325 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समय की आवश्यकता है, क्योंकि लोग बड़ी शादियों का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार सामूहिक विवाह के दौरान पात्र जोड़ों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 25,000 रुपये करेगी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। सीएम एकनाथ शिंदे ने पालघर जिले में विकास परियोजनाओं के बारे में कहा कि इस क्षेत्र में 150 बिस्तरों की सुविधा वाला ईएसआइएस अस्पताल बन रहा है, जो श्रमिक वर्ग की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) पालघर को विकसित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.