नालासोपारा में 27 महीने की बच्ची बिल्डिंग के बरामदे से गिरी… मौत !
नालासोपारा। पूर्व के वाकन पाडा क्षेत्र में कोहिनूर नामक बिल्डिंग के बरामदे में सुरक्षा दीवार नही होने के कारण दूसरे फ्लोर पर खेलते खेलते सवा दो साल की बच्ची अचानक नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने बच्ची को तत्काल वसई विरार मनपा के विजय नगर स्थित अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्ची के पिता शिबू खान एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो महीने पहले ही इस बिल्डिंग में किराए का रूम लेकर रहने के लिए आये थे। बिल्डिंग के फ्लोर पर बने बरामदे में सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण बाहर खेल रही बच्ची शुक्रवार की शाम 6 बजे के आसपास नीचे गिर गई। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल होने पर उसे नागिन दास पाड़ा के मनपा अस्पताल में लेकर गए ,जहाँ उसकी मौत हो गई।