मुंब्रा से पांच लाख की बिजली चोरी के मामले में एक गिरफ्तार…
ठाणे : – मुंब्रा-कौसा निवासी तनवीर चौगुले को मुंब्रा पुलिस ने बिजली चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसे आज अदालत में पेश किया गया और एक जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।कौसा के डोंगरे नगर इलाके में रहने वाले तनवीर चौगुले ने महावितरण के बाद से अपना बिजली बिल नहीं भरा था. अगस्त २०२१ में उनका बिजली बिल बकाया होने के कारण टोरेंट पावर कंपनी ने उनका बिजली का मीटर हटा दिया था.
लेकिन इसके बाद भी वह बिजली चोरी करता रहा। बिजली का बिल नहीं चुकाने के कारण उनके घर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, लेकिन फिर भी उन्होंने कई बार चोरी-छिपे बिजली जोड़ दी. चौगुले के दो फ्लैटों का बिजली बिल २.९६ लाख था और जब कुल बिजली चोरी का आकलन किया गया तो यह ५.०१ लाख रुपये आया. बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने बिजली चोरी नहीं छोड़ी। उसके खिलाफ विद्युत अधिनियम २००३ की धारा १३५ के तहत कार्रवाई की गई।