पाकिस्तान से रिहा होकर अपने वतन पहुंचे पांच मछुआर…
पालघर : भगवान एक बार घर पहुंचा दें, बस कुछ और नहीं चाहिए। पाकिस्तान की जेलों में बंद मशुआरो के परिवारों का दुख दर्द जो उनको बोलते भी नही बन रहा है ,ऐसी पीड़ा जो खुद के गले मे आकर रुक जाती है व बताने पर आंखे छलकने लग जाती है। दिसंबर 2019 में, जयवंत पालकर (39) जितेश पालकर (19), अर्जुन दावरे (31), जितेश दिवा (20) और विलास कोंधारी (32), जो मंगरुल क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर काम करते थे, जिन्हें पाकिस्तान तट रक्षक ने हिरासत में लिया था। अभी इन्हें छोड़ दिया गया और मंगलवार शाम को तलासरी तालुका के आमगाँव पहुंचे। गांव पहुंचते ही इनकी खुशी देखते ही बन रही थी । वतन वापसी का क्षण बहुत सुकून दे रहा था।