वसई में हजारों रुपये के गांजा के साथ महिला गिरफ्तार…
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच २ वसई युनिट ने एक ५५ वर्षीय महिला को हजारों रुपये गांजा के साथ पकड़ा है,और उसके खिलाफ पेल्हार पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार,१६ मई को मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड,पेल्हार-वंगनपाडा, सर्विस रोड स्थित क्राइम ब्रांच युनिट २ की टीम ने एक ५५ वर्षीय (मिरावती शिवचंद्र झा ) महिला को गांजा विक्री करते हुए पकड़ा। पुलिस के अनुसार, महिला के पास से ४०० ग्राम वजन गांजा (कीमत-१०,००० रुपये) बरामद किया है।