वसई में तीन दिन के भीतर सुलझा डाली गुत्थी: शिकायतकर्ता
महिला समेत तीन गिरफ्तार,लाखों का माल जब्त
वसई: एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच २ वसई युनिट की टीम ने एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है,पढ़कर आपके होश उड़ जायेंगे। दरअसल,अपराध के घटित होने के ३ दिन के भीतर क्राइम ब्रांच २ की टीम ने अपराध में अज्ञात आरोपियों के नामों का पता लगाकर उन्ह fहरासत में लेने तथा षड़यंत्र को सुलझाने में सफलता मिली है। उक्त गुत्थी को सुलझाने के लिए टीम ने तकरीबन १५० से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था।
यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन ें क्राइम ब्रांच २ युनिट के पी.आई शाहूराज रणवरे, सपोनिरी सुहास कांबले व सपोनिरी सागर शिंदे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।पुलिस ने बताया कि ९ मई २०२३ शाम ५;३० बजे से १० मई २०२३ सुबह १०;२५ के दरम्यान शिकायतकर्ता निकहत् असगर खान (३८),निवासी-बी/ २१०,संजेरी अपार्टमेंट,विशालनगर,वसई प.स्थित के घर अज्ञात का चोर द्वारा ताला तोड़कर,घर मे प्रवेश किया और बेडरूम के कपाट के तिजोरी का लॉक तोड़कर १०,३०,००० रुपये का आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गया,इस मामले में शिकायतकर्ता निकहत की शिकायत पर माणिकपुर थाने में अज्ञात चोर के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि,उक्त मामला दर्ज किये जाने की सूचना मिलते ही वरिष्ठों के आदेश पर उक्त अपराध स्थल का भ्रमण कर सी.सी.टी.वी कैमरे के फुटेज की जांच की गई, तो अपराध में आरोपी पाया गया,घटनास्थल और तकनीकी जांच से मिले फुटेज से आरोपी का नाम पता करने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
उक्त अपराध में आरोपी मोहम्मद कमर रौफ खान (२८) को गोवंडी, मुंबई से हिरासत में लिया,उक्त आरोपी से की गई पूछताछ में पाया गया कि उक्त अपराध उसका सहयोगी मित्र नसीम मोईन खान (४०),निवासी- वसई पश्चिम द्वारा उक्त अपराध किया था,ऐसा खुलासा हुआ है।उक्त आरोपी नसीम मोइन खान के मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण के अनुसार,उक्त आरोपी को फाउंटेन होटल,घोड़बंदर रोड, काशीमीरा से हिरासत में लिया गया,उपरोक्त नामजद आरोपियों की विवेचना में उक्त अपराध में आरोपी शिकायतकर्ता निकहत असगर खान उम्र ३८ वर्ष,निवासी- वसई पश्चिम, वह अपने पति द्वारा समय-समय पर विदेश से भेजे गए धन को खर्च करती थी,पति के लौटने के बाद खर्च की गई राशि के बारे में पति को क्या बताना है, इस असम्ांजस में रहना,इसी दौरान उसकी मुलाकात उसकी बिल्डिंग में रहने वाले उसके परिचित शख्स नसीम मोईन खान से हुई,उसके साथ मिलीभगत कर उसने घर में चोरी और चोरी का नाटक किया,और उक्त सोने के गहने शिकायतकर्ता द्वारा अपने भाई के घर संकेश्वरनगर नालासोपारा पूर्व में ले गयी और छुपा दी,जांच के हेतु के बाद अपराध से चोरी हुए सोने के गहने और नकदी कुलमिलाकर १०,३०,००० रुपये का माल जप्त किया गया।