नालासोपारा पूर्व के अचोले में आठ साल में भी नहीं बना नाट्यगृह, 18 महीने का टेंडर…

6 करोड़ 32 लाख 70 हजार 434 रुपये की लागत से तैयार होगा नाट्यगृह

नालासोपारा। वसई विरार महानगर पालिका अंतर्गत नालासोपारा पूर्व के अचोले में नागरिकों की सुविधाओ के लिए बन रहे मजेठीया नाट्यगृह निर्माण का कार्य मनपा की लापरवाही के चलते आठ वर्ष बाद भी अधर में लटका है। वसई विरार मनपा द्वारा 2 करोड़ 82 लाख 70 हजार 470 रुपये की लागत से बन रह इस नाट्यगृह में इंटीरियर वर्क के लिए भी साढ़े तीन करोड़ रुपये का बजट मनपा ने पास किया है।

कुल मिलाकर 6 करोड़ 32 लाख 70 हजार 434 रुपये की लागत से यह नाट्यगृह का निर्माण होना था। लेकिन आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी नाट्यगृह निर्माण का कार्य आज भी अधर में लटका हैं। वही नागरिकों द्वारा नाट्यगृह निर्माण को लेकर नाराजगी व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.