मनपा अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई : एसीबी ने मनपा के अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने बिल पास करने के लिए एक ठेकेदार से 10 हजार रुपयों की मांग की थी। लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में की और जाल बिछाकर अधिकारी को गिरफ्तार ककर लिया गया। आरोपी मनपा के एम पूर्व विभाग में कार्यरत था। प्राप्त जानक़्क़री के मुताबिक जिस करोपि को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम अशोक जाधव है।
जाधव के पास साफ सफाई का ठेका लेने वाले को उसकी कमाई का पैसा देने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। लेकिन रिश्वत के लिए उसको पैसे नहीं देने थे। जिसकी वजह से उसने मुंबई एसीबी को जानकारी दी और फिर एसीबी ने जाल बिछाकर रंगेहाथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता जमील खान है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि दत्तक वस्ती के नाम पर वे काम करते हैं। इसका बिल का भुगतान करने के लिए आरोपी ने पैसों की मांग की। जाल बिछाकर एआईबी ने उन्हें पकड़ लिया। मामले की अधिक जांच जारी है।