बोरीवली पश्चिम में अवैध फिल्म स्टूडियो को अभय दान…झोपड़ा धारकों पर मनपा की कार्रवाई !

मुंबई। मनपा प्रशासन ने बड़े लोगो पर कार्रवाई करने में हर समय कतराती रहती है। बोरीवली पश्चिम में मनपा अवैध रूप से चल रहे फिल्म स्टूडियो पर कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ ले रही है। आर सेंट्रल वार्ड के डीओ पर कार्रवाई न करने पर कारण बताओ की नोटिस जारी की जाती है लेकिन अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं होती। मनपा का आर सेंट्रल वार्ड गरीब झोपड़ा धारकों पर कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतती है। शुक्रवार को ग्लोबल पगोडा तथा गोराई समुद्र किनारे पर बने 326 अवैध झोपड़ा पर कार्रवाई की गई।

बता दे कि मनपा में पिछले डेढ़ साल से राजनीतिक पार्टियों की सत्ता नही है जिसका अधिकारी मनमानी फायदा उठा रहे है। मुंबई में इस समय अवैध निर्माण की धडल्ले से हो रही है। मुंबई में एक ओर मढ में बने फिल्म स्टूडियो पर तोड़क कार्रवाई होती है। जबकि बोरीवली पश्चिम में और गोरेगांव पूर्व में धडल्ले से फिल्म स्टूडियो चल रहे है। दोनो ही जगहों पर चल रहे फिल्म स्टूडियो पर शिकायत होने पर भी मनपा अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे है। जबकि बोरीवली पश्चिम में गोराई स्थित ग्लोबल पगोड़ा तथा गोराई समुद्र किनारे पर बने अवैध झोपडी पर मनपा आर सेंट्रल विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है।

शुक्रवार को 70 पुलिस के भारी बंदोस्त के साथ 326 झोपड़ा को तोड़ दिया गया।मनपा ने इस तोड़क कार्रवाई करने के पूर्व झोपड़ा की पात्रता निश्चित की।सड़क पर लोगो को चलने योग्य बनाने को लेकर 133 झोपड़ा को पात्र करते हुए सभी 326 झोपड़ा को निष्कासित किया गया। ग्लोबल पैगोडा और गोराई बीच -पर जाने वाले पर्यटकों को गोराई रोड होकर आना पड़ता है। अधिकांश पर्यटक गोराई गांव में विभिन्न स्थानों पर भी जाते हैं।

लेकिन इस सड़क पर 1995 से महात्मा फुले नगर झुग्गी बन गई है। जिससे पर्यटकों को इस सड़क पर से आवागमन करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।मनपा ने इसी के चलते झोपडो को हटाने की कार्रवाई की। इस तोड़क कार्र्रवाई से 600 मीटर की सड़क लोगो के आवागमन के लिए अब पूरी तरह साफ़ सुथरा खुल गई है। तोड़क कार्रवाई के लिए 200 कर्मचारी और 30 अधिकारी का उपयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.