बांद्रा में फूटी पानी की पाइप लाइन… लोगो को कड़ी गर्मी में झेलनी पड़ी पानी की समस्या

मुंबई: बांद्रा के एसवी रोड पर गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे नौ इंच पानी की पाइप लाइन फट गई. पाइप लाइन फटने से बांद्रा स्टेशन परिसर में ट्रैफिक की समस्या भी खड़ी हुई पानी का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि एसव्ही रोड पर चल रहे मुंबई मेट्रो के काम के कारण पाइप लाइन फटी । तड़पती गरमी से लोग पहले ही परेशान है। इस बीच पाइप लाइन फटने से लोगो को पानी की भी समस्या झेलनी पड़ी।

मनपा के अधिकारियों ने कहा कि पाइप फटने के बाद वाल्व को बंद कर दिया गया जिससे परिसर में पानी की सप्लाई बंद हो गई। वाल्व करके पाइपलाइन से अलग कर दिया गया और फिर मरम्मत का काम शुरू किया गया। मनपा अधिकारी ने बताया की पाइप लाइन फटने से इस परिसर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।लोगो से पानी बचाकर उपयोग करने की अपील की गई है।

अभी पिछले महीने की 24 अप्रैल को बांद्रा के वाटरफील्ड रोड पर पाली हिल जलाशय से सप्लाई होने वाले पानी की पाइप लाइन का एक इनलेट वाल्व खराब हो गया था जिसकी मरम्मत करने के में समय लगा था जिसके चलते बांद्रा, खार और सांताक्रुज क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी उस समय भी लोगो को पानी कि समस्या से जूझना पड़ा था। गुरुवार को भी फटी पाइप लाइन का मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है आधी रात काम पूरा हो जाने की जानकारी जल विभाग ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published.