महाराष्ट्र के परभणी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए 5 मजदूरों की मौत…

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के परभणी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए है। जहां सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए पांच मजदूर टैंक में उतर गए। बता दें कि इन पांच मजदूरों की मौत हो गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा गुरुवार रात को हुआ है।

आपको बता दें कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी यह है कि घटना परभणी के सोनपेठ तालुका के भाऊ के टांडा शिवरा में हुई। दरअसल रात में मजदूर मारुति राठौड़ के खेत में सेप्टिक टैंक की सफाई करने आए थे। वे टंकी में सफाई करने गए थे, लेकिन बाहर नहीं आए। बताया जाता है कि ऐसा रात के अंधेरे के कारण हुआ।

इस हादसे से परभणी में सनसनी मच गई है। गौरतलब हो कि पुणे के कात्रज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल यहां के कोंढवा मार्ग पर हुए हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाला हादसा आरएमडी स्कूल के पास इस्कॉन मंदिर के सामने चौक के पास हुआ। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे हुए हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.