नालासोपारा पूर्व के आचोले गांव में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
वसई : नालासोपारा पूर्व के आचोले गांव में एक 32 वर्षीय शख्स द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में आचोले पुलिस ने सीआरसीपी कलम 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार,मिलिंद किशोर पाटिल (32 ),निवासी-आचोले गांव नालासोपारा पूर्व में रहता था। बताया गया है कि किसी अज्ञात कारण वश मिलिंद ने 8 मई को घर मे लगे पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।