कार की टक्कर से दुपहिया चालक जख्मी…

पालघर : बोईसर-चिल्हर सड़क पर दुर्घटना सत्र थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रविवार को गुंदले में कार चालक की टक्कर में एक दुपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अधिकारी लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जाता है कि तारापुर एमआईडीसी में हिरेन टेक्सटाइल कंपनी में काम करने वाले नीलेश गोपाल उंबरसदा (35 ) बोईसर-चिल्हार रोड से होंडा यूनिकॉर्न पर अपने घर गुंदले गरवाशेट लौट रहे थे, इसी बीच चिल्हार फाटा से बोईसर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोपहिया वाहन चालक नीलेश बुरी तरह से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.