1500 रुपये रिश्वत मांगने वाला लिपिक पकड़ाया

वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय कार्यालय में पालघर एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पालघर एंटी करप्शन ने दो कर्मचारियों को रिश्वत मामले में कार्रवाई की है।जिसमे एक को गिरफ्तार किया गया है,जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है।

एक वरिष्ठ लिपिक है जबकि दूसरा लिपिक है। प्राप्त जानकारी शिकायतकर्ता को सातवें वेतन आयोग की अंतर राशि प्राप्त करने बाबत,साथ ही मेडिकल बिल की स्वीकृति हेतु उक्त बिल कोषागार कार्यालय में जमा कराने के लिए आरोपी क्रमांक 1 (वरिष्ठ लिपिक ) और 2 ( – लिपिक ) ने शिकायतकर्ता से 1500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी,जिसके बाद पालघर एंटी करप्शन की टीम ने उपरोक्त मामले की छानबीन की,और उक्त रिश्वतखोरी मामले में एक को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई ठाणे परिक्षेत्र पुलिस सुनील लोखंडे के मार्गदर्शन में डीवाईएसपी नवनाथ जगताप के नेतृत्व मे स्वपन बिश्वास (पुलिस निरीक्षक ),पोहवा/अमित चव्हाण,पोशि/ सखाराम दोडे ने की है।वही नवनाथ जगताप पुलिस उप अधिक्षक (एंटी करप्शन ब्यूरो पालघर ) ने पालघर जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी या निजी व्यक्ति (एजेंट) उनकी ओर से कोई भी सरकारी काम करने के लिए कानूनी शुल्क के अलावा अन्य रिश्वत की मांग कर रहा है तो हमसे तुरंत मो.नं. 9923346810/ 9850158810 व एंटी करप्शन ब्युरो, कॅम्प पालघर दुरध्वनी 02525-297297 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.