शराबियों ने सरकार को किया मालामाल… शराब की बिक्री में 1 साल में रिकॉर्ड 25 फीसदी की बढ़ोतरी

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सरकार को शराबियो ने मालामाल कर दिया है. क्योंकि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की तरह से जारी आकंड़ों के अनुसार 2022-2023 में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. राजस्व विभाग के अनुसार इस साल सरकार के खाते में 21 हजार 550 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

जो एक बहुत बड़ा आकड़ा है. महाराष्ट्र में शराब की बिक्री में इतने बड़ी संख्या में बढ़ोतरी के बाद यह कहा जा सकता है कि लोग बढती महंगाई से भले ही परेशान है. लेकिन शराब पीने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही पीने वालों के शौक कम नहीं हुए है. वहीं महाराष्ट्र में 2021-22 में शराब की खपत में 23% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस साल में शराब की विक्री में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आबकारी विभाग की तरह से यह जानकारी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.