पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ PAK कोर्ट सख्त… कहा- रद्द हो सकती है जमानत, अदालत में पेश हों PTI प्रमुख

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ बुधवार को वहां की एक स्थानीय अदालत ने लगातार अनुपस्थिति को लेकर सख्ती दिखाते हुए कहा कि आपकी जमानत रद्द हो सकती है। दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ विभिन्न मामलों की सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में उपस्थित नहीं थे, जिसको लेकर कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया। इस्लामाबाद हाई कोर्च के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने “अदालतों के बाहर मजाक” बनाया है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को बुधवार को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया।
पिछले साल सत्ता से बेदखल होने के बाद से इमरान खान के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत और अनुचित भाषा के इस्तेमाल समेत कई मामलों में पीटीआई प्रमुख को हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत दी गई है। हाई कोर्ट ने इमरान खान को सशर्त जमानत दी थी। दरअसल, कोर्ट ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री को अदालद में सुनवाई के दौरान उपस्थित रहना पड़ेगा और वह इसके लिए मान भी गए थे।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद मोहसिन शाहनवाज रांझा द्वारा दायर मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को न्यायमूर्ति फारूक ने विभिन्न मामलों में इमरान खान की लगातार अनुपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें उसी दिन अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया। रिपोर्ट में न्यायमूर्ति फारूक के हवाले से कहा गया, “अगर इमरान खान अदालत के समय के दौरान पेश नहीं होते हैं, तो अंतरिम जमानत खारिज कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अदालतों के बाहर मजाक बनाया है। गौरतलब है कि इमरान खान ने मंगलवार को अपने खिलाफ दर्ज तमाम राजनीतिक मामलों को खारिज करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि अदालत में नियमित पेशी से उनके जीवन को खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.